एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: तिलक राय ओपी थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर के मनोज कुमार सिंह के दरवाजे पर खड़ी बाइक को चोरों ने चोरी कर लिया है. जिस की जानकारी पुलिस को वाहन मालिक के द्वारा शुक्रवार की देर शाम स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा कर दी गई है.
इस संदर्भ में मनोज सिंह से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह अपनी बाइक दरवाजे पर खड़ी कर घर के अंदर चले गए सुबह में जब वह घर से बाहर आए तो बाइक दरवाजे से गायब थी. इसके बाद अपने स्तर से काफी खोजबीन करने के बावजूद भी उनकी बाइक नहीं मिली तो उन्होंने बाइक चोरी हो जाने की शिकायत थाने पर जाकर किया. शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस संदर्भ में ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के द्वारा चोरी गई बाइक को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment