एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: टमाटर के खेत की रखवाली कर रहे एक 24 वर्षीय किसान की सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. मंगलवार दिन में तकरीबन 12:00 बजे उस वक्त घटना की जानकारीपरक हुई जब उक्त युवक घर पर नहीं पहुंचा. घर वालों ने उसकी तलाश में एक छोटे बच्चे को खेतों की तरफ भेजा तो उसने युवक को खेत में बने मचान पर खून से लथपथ पाया. बाद में घर पर आकर उसने इस बात की जानकारी सभी को दी. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया बाद में मौके पर पहुंचे परिजनों तथा ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक के सिर में गोली मारी गई है. जिससे कि उसकी मौत मौके पर ही हो गई है. युवक के शरीर पर और जख्म के निशान नहीं पाया गया है.
इस घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार सहियार बधार में खेत की रखवाली करने के लिए स्थानीय निवासी मनोरंजन ठाकुर के 24 वर्षीय पुत्र गौरव उर्फ राजू ठाकुर खेतों में गए थे तथा मचान पर सोकर खेतों की रखवाली कर रहे थे. इसी बीच अज्ञात अपराध कर्मियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है हालांकि, घटना के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है.
Comments
Post a Comment