नया भोजपुर पुलिस ने शराब के विरुद्ध चलाया सघन जांच अभियान, 5 जगहों से शराब बरामद 2 धंधेबाज व 2 शराबी गिरफ्तार..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराब कारोबारियों एवं धंधेबाजों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाकर पांच धंधेबाजों के पास से अंग्रेजी व देशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि नोनिया डेरा ग्राम नावाडेरा के लाल बाबू चौधरी के पास से 4 लीटर देसी शराब, विनोद चौधरी पुराना भोजपुर के पास से 6 लीटर देसी शराब, झउला चौधरी पुराना भोजपुर के पास से 2 लीटर देसी शराब तथा पुराना भोजपुर आरा मार्ग पर लिट्टी चोखा के दुकान चलाने वाले किशोरी चौधरी के पास से 15 पीस 180ml एटपीएम टेट्रा पैक तथा केशव चौधरी लिट्टी चोखा दुकानदार के पास से 6 पीस बॉम्बे स्पेशल 180ml टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है.
थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान जिन लोगों के पास से शराब बरामद हुई है. उनमें से लालबाबू चौधरी व किशोरी चौधरी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. साथ ही साथ पुराना भोजपुर से शराब के नशे में हंगामा करते हुए अर्जुन पासवान व मदन पासवान को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें अर्जुन पासवान फफदर गांव मुरार थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं तथा मदन पासवान डुमराव वार्ड संख्या- 4 के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment