एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि गस्ती पर निकली पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि भदार गांव में शराब के नशे में विनय कुमार एवं उपेंद्र सिंह हंगामा मचा रहे हैं. सूचना प्राप्त होने के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा नशे की हालत में दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा मेडिकल रिपोर्ट में शराब की पुष्टि हो जाने के उपरांत हिरासत में लेकर थाने पहुंचा गया. जैसे ही पुलिस थाने पर पहुंची पुलिस को पुनः शराब की नशे में सिकरौल हाई स्कूल के समीप एक व्यक्ति के हंगामा करने की सूचना प्राप्त हुई.
मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा उक्त शराबी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराने के पश्चात थाने पहुंचा गया. जहां गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि भदार से दो तथा सिकरौल हाई स्कूल के समीप दनपुरा नवानगर के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
Comments
Post a Comment