एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने विभिन्न मामलों में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें शराबी शराब धंधेबाज व तस्कर शामिल है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में हंगामा कर रहे लोग तथा दो 8 पीएम टेट्रा पैक 180 एमएल के साथ 2 लोग एवं 30 लीटर देसी शराब के साथ दो महिला शराब कारोबारी समेत एक पुरुष शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.
इस संदर्भ में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि प्रभारी प्रोवेशनल डीएसपी कमलेश कुमार के नेतृत्व में ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें शिव कुमार यादव, राम कुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार सिंह, भोला प्रसाद गुप्ता, जितेन्द्र मुसहर, हरेंद्र राम, किरण देवी, शोभा देवी को ब्रह्मपुर मुसहर टोली तथा पुरवा टोली से गिरफ्तार किया गया है. कानूनी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
Comments
Post a Comment