एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अंबेडकर चौक पर वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने जब बाइक सवार युवक को रोका और वाहन की कागजात की मांग की तो बाइक सवार युवक के द्वारा पुलिस को बाइक की कागज दिखाने में असमर्थता जताई गई. जिसके बाद पुलिस बाइक सवार के साथ बाइक को लेकर थाने पहुंची. जहां पूछताछ के क्रम में पुलिस को यह ज्ञात हुआ कि बाइक चोरी की है.
इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि अंबेडकर चौक पर वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक को चोरी के बाइक के साथ पकड़ा गया है. उन्होंने गिरफ्तार युवक की पहचान देते हुए बताया कि युवक सिमरी के खैरापट्टी निवासी विकास कुमार है. पूछताछ में उसने यह कबूल किया है कि डेढ़ माह पूर्व बलिया ओवरब्रिज से अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसने बाइक चोरी की थी. बाइक चोरी करने के बाद वह गांव आ गया था. मामले में जब्त बाइक की सूचना बलिया पुलिस को देते हुए नगर पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया. वहीं गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Comments
Post a Comment