एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलुआ चट्टी पर शराब के नशे में हंगामा मचाते हुए दो शराबियों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों शराबी शराब की नशे में उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों से शराब की नशे में हंगामा करते हुए उलझ रहे थे एवं शराब पीकर शेखी बघार रहे थे. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. प्राप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा गश्ती दल को बलुआ चट्टी पर भेजा गया जहां से पुलिस ने दोनों शराबियों को गिरफ्तार किया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि, पुलिया गांव के रहने वाले दिनेश राम एवं पप्पू राम को शराब की नशे में हंगामा करते हुए बलुआ चट्टी के समीप से गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया कि उक्त दोनों शराबी शराब के नशे में हंगामा करते हुए रास्ते से आने जाने वाले लोगों से उलझ रहे हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए गश्ती दल के द्वारा दोनों शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार शराबियों को थाने लाने के पश्चात मेडिकल जांच में भेजा गया. मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हो जाने पर गिरफ्तार दोनों शराबियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment