एक्सप्रेस न्यूज़,.बक्सर: पिकनिक मनाने के लिए एक बोतल विदेशी शराब खरीद कर ले जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी महरौली मार्ग पर एक मंदिर के निकट से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों का नाम मोहम्मद मुस्कान गोलू चौधरी एवं अर्जुन चौधरी बताया जा रहा है. इन तीनों युवक ने पुलिस के समक्ष जानकारी देते हुए बताया है कि आपस में तीनों लोगों ने पैसे मिलाकर एक बोतल विदेशी शराब पीने के लिए खरीदा था. उन लोगों ने बताया कि उनके द्वारा दारू की पार्टी मनाए जाने की तैयारी की जा रही थी.
वहीं, दूसरी तरफ पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के दुलहपुर गांव से शराब पीने के आरोप में छोटक यादव नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हो जाने पर शराबी को जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment