एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के सुजायतपुर गांव में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान 4 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार दो पक्षों के द्वारा एक जमीन पर अपना अपना दावा किया जा रहा था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हुई और दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए धनसोई थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि, थाना क्षेत्र के सुजायतपुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की गई. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दोनों पक्षों के तरफ से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी के आरोप में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामले में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment