एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी होने के बाद भी शराब कारोबारी एवं शराब तस्कर विभिन्न तरीकों को अपनाकर शराब के अवैध धंधे से जुड़े रहने के फिराक में आए दिन लगे हुए हैं. उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी कर बिहार में लाकर बेचने के प्रयास में अक्सर शराब कारोबारी विभिन्न जगहों से पुलिस के गिरफ्त में आ रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु चौकन्ना हो जा रही है. किसी भी सूरत में पुलिस शराब कारोबारियों एवं तस्करों को छोड़ने की फिराक में नहीं है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने एक शराब कारोबारी को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से मुन्ना कमकर नामक एक शराब तस्कर को 35 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है कि उक्त शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर आ रहा था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली तथा पुलिस ने उसे शराब की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.
Comments
Post a Comment