एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कल्याणपुर गांव में छापेमारी कर एक घर से 3 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हो रहा था कि इटाढी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बिगाड़ू राम अपने घर में देसी चुलाई शराब रखा है एवं बेचने का भी कार्य करता है. जिस पर पुलिस के द्वारा कल्याणपुर गांव में बिगाड़ू राम के घर पर छापेमारी किया गया तो 3 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई.
इस संदर्भ में इटाढी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बिगाड़ूराम के घर में छापेमारी कर पुलिस के द्वारा 3 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि बिगाड़ू राम अपने घर में देसी चुलाई शराब रखा है एवं बेचने का भी कार्य करता है. छापेमारी के दौरान बिगाड़ू राम के घर से 3 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया. हालांकि, पुलिस के द्वारा छापेमारी किए जाने के दौरान कारोबारी फरार होने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पुलिस के द्वारा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Comments
Post a Comment