युवाओं एवं दानवीर रक्त दाताओं से रक्तदान कर लोगों की जान बचाने में योगदान देने की रेड क्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने की अपील..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: रेड क्रॉस के रक्तधिकोस बक्सर में रक्त की कमी दिन पर दिन होती जा रही है. इस को ध्यान में रखते हुए सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने जिले के सभी युवाओं एवं दानवीर रक्त दाताओं को लोगों की जान बचाने में अपना अहम योगदान देने के लिए रक्तदान करने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने युवाओं एवं दानवीर रक्त दाताओं से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान कर रक्तधिकोस को मजबूत बनाएं. क्योंकि, बक्सर जिला में यह एकलौता रक्तधिकोस है. जिससे लोगों को रक्त उपलब्ध कराकर जान बचाई जाती रही है. इस कोरोना महामारी के चलते कोई भी मरीज बक्सर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं. जिसके चलते रक्त की जरूरत जिला में और बढ़ती जा रही है. इस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रक्त दाताओं से आग्रह किया है कि आप बढ़-चढ़कर रक्तदान करें. ताकि, किसी भी प्रसव पीड़ित महिला किसी भी दुर्घटनाग्रस्त मरीज को रक्त की कमी के कारण अपनी जान गंवानी पड़े. उन्होंने कहा कि तमाम युवाओं एवं दानवीर मतदाताओं के रहते ऐसा ना हो कि रक्त की कमी के चलते किसी तरह की अनहोनी रक्त के जरूरतमंद लोगों के साथ हो. उन्होंने तमाम युवाओं एवं दानवीर रक्त दाताओं से निवेदन करते हुए कहा कि रक्तदान कर इस कोरोना संक्रमण के दौर में पुन्य का काम करें. ताकि, रक्त के जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराई जा सके.
Comments
Post a Comment