एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने परसिया कुल्हरियां मार्ग पर 170 पीस बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है. हालांकि, इस दौरान पुलिस को तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि शराब तस्कर पुलिस के वाहन को दूर से ही देख कर शराब की खेत को सड़क किनारे फेंक कर भागने में सफल हो गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, थाना क्षेत्र के परसियां कुल्हरीयां मार्ग पर उनके नेतृत्व में गश्ती में निकली पुलिस को 170 पीस बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है. लेकिन इस दौरान शराब तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. उन्होंने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि गश्ती वाहन को देखकर शराब तस्कर शराब की खेती सड़क किनारे फेंक कर भागने में सफल हो गया. बरामद शराब को थाने लेकर पहुंची पुलिस के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध शराब बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि शराब बरामदगी मामले में जांच पड़ताल कर शराब तस्कर को चिन्हित करने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment