एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने पूर्व में शराब बरामदगी मामले में फरार चल रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के द्वारा गिरफ्तार तस्कर से घंटों पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार तस्कर का नाम जय प्रकाश गुप्ता है. जो औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव का रहने वाला बताया जाता है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए औद्योगिक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध औद्योगिक थाना में वर्ष 2019 में ही शराब बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. उस समय से ही तत्काल पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस उनके नेतृत्व में क्षेत्र में गस्ती करने निकली थी. जैसे ही पुलिस मंझरिया गांव के समीप पहुंचे गिरफ्तार शराब तस्कर जय प्रकाश गुप्ता पुलिस को देख कर भाग में लगा. जिसे पुलिस के जवानों के द्वारा पीछा करते हुए काफी दौड़ भाग के बाद पकड़ लिया गया. जब तस्कर को पकड़ कर पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वर्ष 2019 में शराब मामले में उसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उसी मामले में वह फरार चल रहा था. पुलिस को देखकर वह गिरफ्तारी के डर के मारे भागने लगा. जिसके बाद पुलिस के द्वारा उसे हिरासत में लेते हुए थाना पहुंचा गया. थाना पहुंचने के बाद उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी लेने हेतु पुलिस के द्वारा उसे घंटों पूछताछ की गई. पूछताछ के पश्चात उसे जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment