नाली विवाद में मारपीट एक पक्ष के नौ लोग घायल, थाना में प्राथमिकी दर्ज मारपीट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार..
एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर तिलक राय ओपी थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव में पूर्व के नाली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट के इस घटना में 8 लोगों की घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है. घायलों में दो लोगों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बक्सर मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया है.
इस संदर्भ में तिलक राय ओपी थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि, पूर्व के नाली विवाद को लेकर सत्येंद्र यादव एवं जयराम यादव के बीच मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि मारपीट कि इस घटना में सतेंद्र यादव पक्ष के आठ नौ लोग घायल हो गए हैं. सत्येंद्र यादव पक्ष के द्वारा जयराम यादव पक्ष के लोगों के विरुद्ध तिलक राय ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में पुलिस के द्वारा आरोपित जयराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य नामजद लोगों को गिरफ्तार करने की प्रयास किया रही है. वहींं, इस मामले में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज हेतु बक्सर सदर अस्पताल में भेजा गया है.
Comments
Post a Comment