एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र की पुलिस को 40 पुड़िया हीरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि हेरोइन तस्करी का कार्य गिरफ्तार तस्कर बहुत दिनों से कर रहा था. पुलिस को जब इस बात की गुप्त सूचना प्राप्त हुई तो पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम देते हुए रंगे हाथ 40 पुड़िया हीरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, जब पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई तो सूचना को आधार मानकर पुलिस ने कारवाई किया. पुलिस ग्राहक बनकर हेरोइन खरीदने तस्कर के यहां पहुंची. जब तस्कर के द्वारा ग्राहक बनकर हीरोइन खरीदने पहुंची पुलिस को हीरोइन की पुड़िया निकाल कर दिया जा रहा था. उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस के द्वारा उसके ठिकाने की अच्छी तरह से तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पुलिस को 40 पुड़िया हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल हुई. पुलिस के द्वारा बरामद किए गए हीरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए बताया जा रहा है.
गिरफ्तार तस्कर से सख्ती से पूछताछ करते हुए पुलिस हेरोइन तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान जो भी जानकारी गिरफ्तार तस्कर से प्राप्त होगी. उस आधार पर पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Post a Comment