प्रेम प्रसंग में विवाद के बाद मारी गई थी महिला को गोली, राजापुर महिला हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार..
- महिला हत्याकांड का राजपुर पुलिस ने किया उद्भेदन.
- मुख्य अभियुक्त ने प्रेम प्रसंग में विवाद के बाद कर दी थी महिला की हत्या.
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने राजापुर में 19 जुलाई को हुए महिला हत्या कांड का उद्भेदन कर लिया है. बताते चलें कि राजपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में 19 जुलाई को मंझरिया देवी उम्र 40 वर्ष पति बिपेंद्र राम कि अपराधियों ने राजापुर गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर पोखरा खन्धार के पास गोली मारकर हत्या कर दिया था. हत्याकांड के इस मामले में महिला भैंसुर सुरेंद्र राम के द्वारा राजपुर थाना में सरजुन राम उर्फ भदु राम पिता- श्री सुदर्शन राम एवं अन्य 7 लोगों को नामजद करते हुए लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया. मामले में राजपुर पुलिस ने भा.द.वि की धारा 147/148/149/341/342/302 के तहत कांड संख्या 176/20 दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के पास से एक 315 बोर का खोखा एवं दो जिंदा कारतूस पुलिस के द्वारा बरामद किया गया.
मामले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर घटना के मुख्य अभियुक्त सरजुन राम उर्फ भदु राम पिता सुदर्शन राम को पुलिस ने राजपुर से शनिवार की शाम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस के द्वारा घटनास्थल से कुछ दूरी पर घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने मृतिका से प्रेम प्रसंग होने की बात स्वीकार की तथा उसने बताया कि बाद में विवाद हो जाने के कारण उसने महिला की हत्या करने की योजना बनाई 19 जुलाई को मौका देखकर उसने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर जानकारी दिया है कि राजापुर गांव में हुए महिला हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई देसी कट्टा को बरामद की गई है तथा उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर मामले में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment