एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ (हेरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल हुई है. बताते चलें कि पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि ब्रह्मपुर पश्चिम टोला में मादक पदार्थ का कारोबार संचालित किया जा रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस के द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी की गई तो 8.10 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल हुई.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की दोपहर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला में छापेमारी कर 8.10 ग्राम हेरोइन के साथ मादक पदार्थ के कारोबार में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम रीता देवी पति बरमेश्वर महतो बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी मादक पदार्थ का कारोबार करने का सूचना पुलिस को प्राप्त हुआ था. हालांकि, उस वक्त छापेमारी के दौरान पुलिस को किसी भी प्रकार की सफलता हासिल नहीं हुई थी. इस बार सटीक सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने छापेमारी किया तो मादक पदार्थ के साथ महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है.
Comments
Post a Comment