डुमरांव अनुमंडल में कोरोना विस्फोट 28 लोग पाए गए संक्रमित, मंगलवार को जिले में कुल 31 मामले आए सामने..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में कोरोनावायरस का प्रभाव लगातार बढ़ते ही जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है. या यूं कहें कि कोरोना संक्रमण का विस्फोट जिले में लगातार हो रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जहां 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे वहीं मंगलवार को सूचना सा जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 31 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार कोरोना का विस्फोट जिले के डुमरांव नगर एवं अनुमंडल क्षेत्रों में हुआ है. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार डुमराव के बंधन पटवा मोहल्ले में एवं टेढ़ी बाजार में मिले संक्रमिततों की कुल संख्या 22 है. इसके साथ ही नवानगर प्रखंड में 6 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही बक्सर नगर के बाबा नगर में तीन संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना संक्रमण बच्चों पर भी आक्रमण कर रहा है:
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण के जो नए मामले जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए हैं. उनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल है. जिसमें डुमरांव के टेढ़ी बाजार के रहने वाले 1 वर्षीय बच्चे में संक्रमण पाया गया है. साथ ही साथ डुमरांव के बंधन पटवा रोड के 3 वर्षीय बच्चे में भी संक्रमण का असर पाया गया है. इसके साथ ही नावानगर के सोनवर्षा पंचायत के सालसा गांव में 3 वर्षीय बच्चे में कोरोना का संक्रमण पाया गया है.
संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा लोगों से सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क, सैनिटाइजर के प्रयोग एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की अपील की जा रही है. ताकि, कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके.
Comments
Post a Comment