मनोहरपुर पुल के पास नहर में मिला एक 30 वर्षीय युवक का शव हत्या कर फेंके जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर पुल के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है. चौथा लाइन मुख्य नहर में अहले सुबह एक 30 वर्षीय युवक के शव मिलने से क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. युवक के शव को देखने के लिए मनोहरपुर एवं आसपास के लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है. ग्रामीणों के द्वारा नहर में तैरते मिले शव के बारे में राजपुर पुलिस को जानकारी दे दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर शव को साक्ष्य मिटाने हेतु नहर में फेंक दिया गया है. मनोहरपुर पुलिया के पास नहर में युवक के शव को ग्रामीणों के द्वारा देखा गया. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि हो सकता है शव रोहतास जिले से भी बहता हुआ नहर में मनोहरपुर पुलिया के पास पहुंचा हो.
इस संदर्भ में राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत सिन्हा ने बताया कि, रोहतास थाना क्षेत्र के डालमियानगर में एक व्यक्ति के गुमशुदगी का मामला रोहतास थाना में दर्ज कराया गया है. जिस को ध्यान में रखते हुए रोहतास थाना को मामले की सूचना स्थानीय पुलिस के द्वारा दे दी गई है. स्थानीय पुलिस के द्वारा रोहतास पुलिस को दी गई सूचना के बाद रोहतास थाना क्षेत्र से लोग चल दिए हैं. जो कि दिनारा तक पहुंच गए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि वहां से लोगों के पहुंचने के पश्चात पहचान कराए जाने के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी तथा इस संदर्भ में कोई विशेष जानकारी मीडिया को दी जाएगी.
Comments
Post a Comment