एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण सरकार की चिंता बढ़ गई है. कोविड-19 संक्रमण के मामलों लगातार वृद्धि होते देख बिहार सरकार के द्वारा लॉकडाउन को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के सारे नियम पूर्ववत जारी रहेगा. जिले में रात्रि कालीन कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार जरूरी सामान मसलन दवा किराना फल सब्जी मांस मछली मोबाइल रिपेयरिंग आदि की दुकानें खुली रहेंगी अन्य दुकानें बंद रहेंगी सार्वजनिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक होने के साथ-साथ मंदिरों में पूजा-पाठ आदि पर भी प्रतिबंध है.
साथ ही साथ व्यवसायिक कंपलेक्स शॉपिंग मॉल आदि भी बंद रहेंगे जिले में लोग इधर से उधर जा सकते हैं लेकिन उनके पास कहीं भी आने-जाने के लिए सक्षम कारण का होना आवश्यक है.
लॉकडाउन के दौरान अगर इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना है, तो उन्हें नहीं रोका जायेगा. हालांकि, बेवजह के घूमने और पकड़े जाने पर सही कारण नहीं बताने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा एक जिले से दूसरे जिले या राज्य से यहां आने और दूसरे राज्य जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. इसके अतिरिक्त निर्माण तथा कृषि से संबंधित प्रतिष्ठान भी खोले जाएंगे बैंकिंग आदि सेवाएं भी जारी रहेंगी.
साथ ही साथ जिले में रोको-टोको अभियान के तहत मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने हेतु अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा. जिसमें मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से बतौर जुर्माना 50 रुपये की राशि वसूलते हुए उन्हें 2 मास्क भी प्रदान किए जाएंगे. जिला पदाधिकारी अमन समीर ने लोगों से लॉक डाउन का अनुपालन करने तथा कोरोना के वाहक नहीं बनने की अपील की है.
Comments
Post a Comment