एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरानसराय थाना क्षेत्र के खलवा इनार के समीप स्कॉर्पियो एवं ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति की घायल हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. मामले में कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय के द्वारा बताया गया कि खलवा इनार से कुछ दूरी पर ही स्कॉर्पियो एवं ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया है. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल व्यक्ति को किसी निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भेज दिया गया था. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर दुर्घटनाग्रस्त ऑटो एवं स्कॉर्पियो वाहन खड़ी थी स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि निजी क्लिनिक में इलाज हेतु घटना में घायल एक व्यक्ति को लेकर लोग चले गए हैं. जिसके पश्चात पुलिस के द्वारा ऑटो एवं स्कॉर्पियो वाहन को जब्त करते हुए थाने पर लाया गया.
इस संदर्भ में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, वाहन के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान की जाने की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है. पहचान हो जाने के पश्चात पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Post a Comment