कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा में देसी मसालेदार बंटी बबली शराब, तस्कर फरार..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की पुलिस ने बलबतरा नुआंव मार्ग पर वाहन जांच अभियान के दौरान 350 पीस बंटी बबली देसी मसालेदार शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाते हुए देख तस्कर शराब से भरे बोरे को फेंक कर भागने में सफल हो गए. शराब की खेप फेंक कर भाग रहे तस्करों में से एक तस्कर की पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि, उनके नेतृत्व में पुलिस के द्वारा बलबतरा नुआंव मार्ग पर लॉकडाउन के मद्देनजर प्रातः काल वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी. वाहन जांच अभियान के क्रम में पुलिस ने कुछ दूरी पर बोरे में भरी कुछ सामान को बाइक सवार दो युवकों के द्वारा फेंककर भागते हुए देखा गया. भाग रहे युवकों में से एक की पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गई है. जिसका नाम नमी चौरसिया ग्राम सोवां बताया जा रहा है. पुलिस के द्वारा उक्त स्थान पर पहुंच कर बाइक सवार तस्करों के द्वारा फेंके गए बोरे की जब तलाशी ली गई तो 350 पीस बंटी बबली देसी मसालेदार शराब बरामद की गई. बरामद शराब को पुलिस थाने लेकर पहुंची. थाना पहुंचने के पश्चात पुलिस के द्वारा शराब बरामदगी का मामला दर्ज किया गया तथा फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू की गई.
Comments
Post a Comment