गुंजाडिहरी गांव के समीप काव नदी में डूबे युवक का शव 20 घंटे पश्चात मनहथा एवं बेलांव के बीच नदी से बरामद..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नवानगर थाना क्षेत्र के गुंजाडिहरी गांव के पास गांव नदी में नहाने के दौरान डूबे युवक की काफी खोजबीन के बाद 20 घंटे के पश्चात शव बरामद कर ली गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुंजाडिहरी गांव निवासी शैलेश कुमार कांव नदी में नहा रहा था. तभी, नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण युवक नदी में डूब गया. ग्रामीणों के शोर करने पर पहुंचे लोगों ने खोजबीन शुरू की काफी खोजबीन करने के पश्चात 20 घंटे बाद युवक के शव को बरामद किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार कांव नदी में डूबे युवक का शव 20 घंटे के पश्चात मनहथा एवं बेलांव गांव के बीच नदी से बरामद किया गया. शव को पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. युवक के शव मिलने के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.
Comments
Post a Comment