एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के जमौली नहर के समीप कमांडर जीप ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. जहां इलाज के क्रम में ही बाइक सवार की मौत हो गई.
इस संदर्भ में राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार गजेन्द्र सिंह पिता रामनिवास यादव रामपुर ये तरफ से अपने घर लौट रहे थे. तभी, जमौली नहर के समीप कमांडर जीप के टक्कर में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए.
थानाध्यक्ष के अनुसार युवक इलाहाबाद बैंक में कार्य करता था. तीन बजे के करीब वह बाइक से अपने गांव उतड़ी की तरफ लौट रहा था. जमैली नहर के समीप उसे विपरीत दिशा से आ रही कमांडर जीप ने टक्कर मार दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया उसके सर में गंभीर चोट पहुंची थी. पुलिस के द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है.
Comments
Post a Comment