एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चौसा गोला के समीप से 18 पीस देसी शराब बरामद किया है. शराब बरामदगी के दौरान पुलिस के द्वारा कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुआ है. बताने चले कि पुलिस के द्वारा यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया. जिसमें पुलिस को शराब बरामद करने में सफलता हासिल हुआ है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में पुलिस ने चौसा गोला के समीप से 18 पीस ब्लू लाइन देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. शराब बरामदगी के दौरान पुलिस के द्वारा कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी का नाम कृष्णा गोंड जो चौसा का रहने वाला बताया जाता है. उसे चौसा गोला के समीप से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कारोबारी एवं बरामद शराब को पुलिस के द्वारा थाना लेकर पहुंचा गया. थाना पहुंचने के पश्चात कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment