पंचायत सचिव के हत्या मामले में मृतक के पुत्र ने एक जनप्रतिनिधि पर लगाया हत्या का आरोप, डीएसपी ने कहा विभिन्न पहलुओं पर होगी जांच..
- हत्याकांड के मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा- डीएसपी.
- मृतक के पुत्र ने बताया बगेन मुखिया से पंचायत के चेक को लेकर हुआ था विवाद.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पंचायत सचिव के शव मिलने के बाद उनके पुत्र ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि बगेन मुखिया रंजीत कुमार चौधरी के द्वारा पंचायत के किसी चेक के विवाद को लेकर उनके पिता की हत्या करवाई गई है. उन्होंने कहा है कि उनके साथ विवाद था ऐसे में यह माना जा रहा है कि उन्होंने ही उनके पिता की हत्या कराई है. डुमरांंव थाने में मृतक के पुत्र के द्वारा आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
अपने आवेदन में मृतक के पुत्र सुनील कुमार यादव ने बताया है कि इसी महीने की 13 तारीख को उनके पिता बक्सर स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में गए थे. उसी वक्त रंजीत चौधरी अपने कुछ साथी के साथ वहां पहुंचे तथा उन पर एक चेक पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने लगे. हस्ताक्षर करने से इनकार करने पर उनके द्वारा उनके पिता को देख लेने की धमकी दी गई थी. ऐसे में उन्हें पक्का विश्वास है कि उन्होंने उनके पिता की हत्या करा दी है. इस बारे में पत्रकारों के द्वारा डुमरांंव डीएसपी के.के सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस विभिन्न पहलुओं पर गौर करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है. जांच के क्रम में जो जानकारी पुलिस को प्राप्त होगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी तथा अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा तत्परता से प्रयास की जाएगी.
उधर, घटना की सूचना मिलने के पश्चात परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे जदयू विधायक ददन पहलवान ने पंचायत सचिव की हत्या पर दुख जताया है तथा यह कहा है कि वह बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करेंगे. उन्होंने पुलिस से मामले में जल्द से जल्द उद्भेदन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने बताया है कि पहले उनके विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की घटना नहीं घटती थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक के परिजनों को निश्चित तौर पर इंसाफ दिलाया जाएगा तथा गलत करने वालों को सजा दिलाई जाएगी.
Comments
Post a Comment