बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े हुई लूट कांड मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : इटाढी रोड स्थित महदह गांव में अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दिनदहाड़े हुए लाखों रुपए की लूट मामले में पुलिस ने लूट कांड मामले में फरार चल रहे एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूट की रकम से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल तथा एक ओप्पो का मोबाइल भी बरामद किया है. हालांकि, पुलिस लूट की राशि में से कुछ भी बरामद करने में असफल रही है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार बताया कि, लूट कांड मामले में पहले से पकड़े गए अभियुक्तों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महदह का रहने वाला मोहन यादव (21वर्ष) नामक युवक भी इस घटना में शामिल था. जिसकी जानकारी होने के पश्चात से ही पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुटी थी. इसी बीच वह महदह पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त के पास से लूट की रकम से खरीदी गई एक बाइक तथा ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल बरामद किया गया है. युवक ने लूट के पैसे से एक मोटरसाइकिल खरीदी है. माना जा रहा है कि घटना का मुख्य सूत्रधार यही है.
बताते चलें कि, इसी माह की 7 जुलाई को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से आठ की संख्या में हथियारबंद अपराध कर्मियों द्वारा 4 लाख 61 हज़ार रुपये की लूट कर ली गई थी. यह घटना दिन में तकरीबन 1:00 बजे अंजाम दी गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले तथा जिले के बाहर के कुल मिलाकर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से 15 हज़ार रुपये भी मिले थे. पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका नाम मोहन यादव बताया जा रहा है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर और भी जानकारी जुटाने के प्रयास में लगी है.
Comments
Post a Comment