एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: इटाढी पुलिस ने क्षेत्र में गश्ती के दौरान हरपुर मोड़ से 96 पीस 8 पीएम 180ml टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. हालांकि, शराब बरामदगी के दौरान पुलिस की वाहन दूर से ही देखकर तस्कर शराब का थैला फेंककर भागने में सफल रहा. बरामद शराब एवं तस्करों की पहचान के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. लॉकडाउन में क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस ने यह सफलता हासिल की है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि, लॉकडाउन में विधि व्यवस्था की देखरेख में इटाढी पुलिस क्षेत्र में गश्ती पर निकली थी. तभी, पुलिस ने हरपुर मोड़ पर एक भरे थैले में कुछ फेंका हुआ देखा. जिसे पुलिस के द्वारा बरामद कर थैले को खोल कर देखा गया तो उसमें 96 पीस 8 पीएम 180ml टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि पुलिस की वाहन को दूर से देखकर ही शराब पीकर भागने में कामयाब हो गए. जिनकी पहचान के लिए पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है. शराब कारोबारियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है. बरामद शराब को पुलिस थाने लेकर पहुंची जहां पहुंचने के पश्चात कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अज्ञात के विरुद्ध शराब बरामदगी मामले में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
Comments
Post a Comment