एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लॉकडाउन के दौरान बगैर अनुमति के हरि कीर्तन कराने वाले मंदिर समिति के विरुद्ध औद्योगिक थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मामले में मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान बगैर प्रशासनिक अनुमति सोशल डिस्टेंसिंग का अवहेलना करते हुए थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में एक मंदिर समिति के द्वारा हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था. क्षेत्र में गस्ती के दौरान औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने देखा कि मंदिर समिति के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अवहेलना करते हुए हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष मंदिर में पहुंचकर मंदिर समिति के सदस्यों से जानकारी हासिल किए की उनके द्वारा हरि कीर्तन का आयोजन करने के लिए प्रशासनिक तौर पर अनुमति लिया गया है. थानाध्यक्ष के इस सवाल पर मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हरि कीर्तन करने के लिए प्रशासनिक अनुमति की क्या जरूरत है. जिस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बगैर अनुमति के सोशल डिस्टेंसिंग का अवहेलना करते हुए हरि कीर्तन का आयोजन करना उचित नहीं है. इसके बावजूद भी मंदिर समिति के द्वारा हरि कीर्तन को स्थगित नहीं किया गया.
जिसके पश्चात औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के द्वारा थाना पहुंचकर मंदिर समिति के सदस्यों के विरुद्ध लॉकडाउन में प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन ना करते हुए हरि कीर्तन आयोजन करने के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज किया गया. दर्ज प्राथमिकी में मंदिर समिति के सदस्य जितेंद्र पांडे, हरीलाल साह, छतन मिश्रा, राज नारायण मिश्रा, समेत 12 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है.
Comments
Post a Comment