एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढी थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव में कंचन नदी में नहाने गए 14 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई. मामले में मिली जानकारी के अनुसार दीपू चौधरी उम्र 14 वर्ष विश्रामपुर गांव में कंचन नदी में नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान वह अपने अन्य साथियों के साथ पेड़ पर चढ़कर नदी में छलांग लगा रहा था. पेड़ पर चढ़कर नदी में छलांग लगाए जाने के दौरान युवक जैसे ही नदी में कूदा वह नदी में गहरे पानी में चला गया. जिससे कि नदी में गहरे पानी में चले जाने से डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना प्राप्त होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इटाढी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि, थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव का रहने वाला 14 वर्षीय किशोर दीपू चौधरी कंचन नदी में नहाने के लिए गया था. नदी में नहाने के दौरान वह पेड़ पर चढ़कर खतरनाक स्टंट लगाते हुए नदी में छलांग लगा रहा था. इस दौरान पेड़ से खतरनाक ढंग से नदी में छलांग लगाए जाने के दौरान जैसे ही वह नदी में छलांग लगाया वह नदी में गहरे पानी में चला गया. जिससे कि डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों एवं गोताखोरों की मदद से नदी से युवक के शव को बाहर निकाला गया. सूचना मिलने के पश्चात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए बक्सर मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस के द्वारा शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में पुलिस के द्वारा यूडी केस दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
Comments
Post a Comment