एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नैनिजोर थाना क्षेत्र की पुलिस ने नैनिजोर दियारा के सीमावर्ती इलाके से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. बताते चलें कि नैनिजोर दियारा के सीमावर्ती इलाकों में शराब तस्कर बाइक के साथ-साथ घोड़ी से भी शराब लाने के कार्य को अंजाम दे रहे हैं. घोड़ी से शराब तस्करी करने का एक मामला गुरुवार को नैनिजोर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नैनिजोर थानाध्यक्ष ने बताया कि यूपी के क्षेत्र से नाव के सहारे एक शराब तस्कर घोड़ी के साथ शराब लेकर आ रहा था. इसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हो गई थी. तस्कर को पकड़ने के फिराक में पुलिस घेराबंदी में लग गई थी. पुलिस को पीछा करते देख घोड़ी सवार तस्कर शराब की खेप को वहीं पर फेंक कर घोड़ी पर सवार होकर भागने में सफल रहा. मौके से पुलिस के द्वारा 86 पीस 8 पीएम 180ml अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. शराब की खेप फेंक कर घोड़ी पर सवार होकर भाग निकलने वाले तस्कर की पहचान में पुलिस जुट गई है. तस्कर को चिन्हित कर पुलिस के द्वारा उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment