एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: शराब कारोबारियों के मंसूबेेेेे पर पानी फेरने के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस के द्वारा आए दिन छापेमारी अभियान चलाकर शराब बरामद करने एवं कारोबारियों को गिरफ्तार करने का कार्य किया जा रहा है. शराब के धंधेे से लोगों के खिलाफ अभियान चलाए जाने से शराब कारोबारियों एवं तस्करो केे नींद उड़ गए हैं. वहीं, कई शराब कारोबारी एवं तस्कर अपनी आदतों से बाज ना आते हुए पुलिस को चुनौती देते हुए शराब के अवैध धंधे को बढ़ावा देने के प्रयास में जूटे रह रहे हैं. जिनके विरुद्ध पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हें शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इसी क्रम में बताते चलें कि धनसोई थाना क्षेत्र की पुलिस ने थानाध्यक्ष रोशन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर सिसौंधा गांव से 30 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार कारोबारी का नाम बलराम यादव पिता शंकर यादव बताया जा रहा है. शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी को थाने लाने के पश्चात पुलिस के द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है.
इसके साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुल्फा गांव में छापेमारी कर 40 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को विनष्ट किया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए धनसोई थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर 30 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को सिसौंधा गांव से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दुसरी तरफ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दुल्फा गांव में छापेमारी कर पुलिस के द्वारा 40 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को बरामद कर विनष्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में शराब कारोबारियों को क्षेत्र में पांव पसारने नहीं दिया जाएगा. शराब के धंधे से जुड़े अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई किया जाएगा.
- इन्द्रकांत तिवारी.
Comments
Post a Comment