सदर एवं अनुमंडल के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने वीसी के जरिए की बैठक,कंटेनमेंट जोन का दायरा बढ़ाने का दिया निर्देश..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिला के सभी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव के साथ बैठक आहूत की गई. जिला पदाधिकारी महोदय ने कन्टेनमेन्ट जोन का दायरा बढ़ाने का सख्त निदेश दिया. कन्टेमेन्ट जोन में पूरी सख्ती बरतते हुए अनावश्यक आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगाने को कहा गया. कन्टेनमेन्ट जोन में सभी आवश्यक सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु दुकानों को टैग करने का भी निदेश दिया गया.
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले लोगों को तेजी से चिहिन्त करते हुए उनके सैम्पल का टेस्ट करवाने का निदेश सिविल सर्जन बक्सर को दिया गया. कन्टेमेन्ट जोन में संक्रमित व्यक्ति के स्वास्थ्य पर नजर रखने हेतु ए0एन0एम0 एवं आशा कार्यकताओं की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया. लक्षण वाले एवं संक्रमित व्यक्तियों के सैम्पल टेस्ट की व्यवस्था आगामी शनिवार से प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी की जाएगी. किसी भी तरह के अनावश्यक जाँच पर प्रभावी रोक लगाने की जिम्मेवारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को दी गई. सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत संक्रमित व्यक्तियों की सूची को रखना आवश्यक होगा. ताकि, उनके स्वास्थ्य हेतु देखभाल की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. साथ ही कन्टेमेन्ट जोन की सारी व्यवस्था करने हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी को अधिकृत किया गया. संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु सभी संभव प्रभावी कदम उठाने को कहा गया. बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला के वरीय पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी एम0ओ0आई0सी0 उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment