एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नवानगर थाना क्षेत्र के नवानगर बाजार में स्थित एक दुकान से पुलिस ने 62 पीस बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. हालांकि, शराब बरामदगी के दौरान पुलिस को कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं हुई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नवानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर नवानगर बाजार स्थित मनउवर मियां के दुकान से पुलिस को 62 पीस बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की शराब बरामद करने में सफलता हासिल हुई है. हालांकि, पुलिस की छापेमारी के दौरान दुकान बंद होने के कारण कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी. पुलिस के द्वारा शराब बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है तथा शराब कारोबारी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment