एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. स्थानीय लोगों के द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना को आधार मान पुलिस के द्वारा जब छापेमारी की गई तो शराब पीकर हंगामा मचा रहे मंझरिया गांव निवासी कल्लू सिंह को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, शराब पीकर अपने ही पिताजी के साथ हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त शराबी मंझरिया गांव का रहने वाला कल्लू सिंह बताया जा रहा है. जो शराब के नशे में हंगामा मचा रहा था एवं अपने पिताजी के साथ शराब के नशे में अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर रहा था. स्थानीय लोगों के द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया करते हुए जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment