एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान वाहन जांच अभियान चलाकर बगैर हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस तथा अन्य जरूरी कागजाततों के बिना ही सड़कों पर फर्राटा भरने वाले दुपहिया वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूली है. पुलिस के द्वारा चलाए गए वाहन जांच अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई. कई वाहन चालक पुलिस को दूर से ही वाहन जांच अभियान चलाते देख अपना रास्ता बदल कर निकलना ही मुनासिब समझा. वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस के द्वारा कुल 25 वाहन चालकों को रोककर हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस एवं उनके कागजातों की जांच की गई. जिनमें त्रुटि पाए जाने पर वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूली गई.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि, लॉकडाउन के मद्देनजर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाई गई. जिसमें बेवजह सड़कों पर दुपहिया वाहन लेकर चलह कदमी करने वाले वाहन चालकों के हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस वाहनों के कागजात वगैरह का जांच किया गया. वाहन जांच अभियान के दौरान 25 वाहन चालकों को पुलिस के द्वारा रोककर उनके कागजात वगैरह की जांच की गई. वाहनों के कागजात के दौरान सात वाहन चालकों के कागजात वगैरह सही पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं, 18 वाहन चालकों के कागजात वगैरह में त्रुटि पाए जाने पर पुलिस के द्वारा ₹13000 की जुर्माना राशि वसूली गई है. वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूलने के साथ ही पुलिस के द्वारा उन्हें अगली बार से सड़कों पर निकलने के पूर्व हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य जरूरी कागजातों को लेकर ही सड़कों पर निकलने की बात कही गई. साथ ही साथ पुलिस के द्वारा वाहन चालकों से बेवजह सड़कों पर निकलने से कोताही बरतने की बात भी कही गई. किसी भी जरूरी कार्य से बाहर निकलते समय हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस वाहनों के कागजात एवं आवश्यक रूप से चेहरे पर मास्क लगाने की बात भी कही गई.
Comments
Post a Comment