कंटेनमेंट जोन के बैरिकेडिंग को तोड़ने एवं बांस बल्लों की चोरी करने के मामले में एक महिला समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के पश्चात प्रशासन के द्वारा जिस इलाके में संक्रमित मरीज मिल रहा है. उस इलाके को बांस बल्ले से बैरिकेडिंग कराते हुए सील कर दिया जा रहा है तथा इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जा रहा है. साथ ही साथ इलाके में आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया जा रहा है. बक्सर के वार्ड नंबर 34 शांति नगर इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के पश्चात इलाके के कुछ भागों को प्रशासन के द्वारा बांस बल्ले से बैरिकेडिंग कराते हुए सील करा दिया गया था तथा जहां पर प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग कराया गया था. उस इलाक़े को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. प्रशासन के द्वारा कराए गए बैरिकेडिंग को स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा उसे प्रशासनिक ढकोसला बताते हुए तोड़ दिया गया. बैरिकेडिंग में प्रयुक्त की गई बांस बल्ले को भी उक्त लोगों के द्वारा चुरा लिया गया. इस मामले में विकास मित्र जवाहर लाल प्रसाद के द्वारा थाने में एक महिला एवं अन्य को नामजद करते हुए कंटेनमेंट जोन में किए गए बैरिकेडिंग को तोड़ने एवं बास बल्ले को चुरा लिए जाने के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, कोरोनावायरस संक्रमण महामारी के दौर में इलाके में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उस इलाके को प्रशासन के द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बैरिकेडिंग कराकर सील कर दिया जा रहा है एवं कंटेनमेंट जोन में आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया जा रहा है. कंटेनमेंट जोन में निगरानी हेतु प्रशासन के द्वारा वहां पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है. वार्ड नंबर 34 शांति नगर मोहल्ले में संक्रमित मरीज मिलने के पश्चात वहां पर भी प्रशासन के द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बैरिकेडिंग कराया गया था. प्रशासन के द्वारा कराए गए बैरिकेडिंग को स्थानीय एक महिला गीता देवी एवं अन्य के द्वारा तोड़ दिया गया. साथ ही साथ बैरिकेडिंग में प्रयुक्त की गई बांस बल्ले को भी चुरा लिया गया. इस संदर्भ में विकास मित्र जवाहरलाल प्रसाद के द्वारा थाने में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात पुलिस मामले में नामजद महिला एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में किए गए बैरिकेडिंग को तोड़ने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा.
Comments
Post a Comment