एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले से 267 पीस बॉम्बे स्पेशल 8 पीएम एवं अन्य शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. छापेमारी के दौरान पुलिस के द्वारा मौके से तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा शराब बरामदगी एवं कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. आए दिन पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों एवं तस्करों के विरुद्ध प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर शराब के साथ उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके बावजूद भी शराब कारोबारियों एवं तस्करों का मनोबल घटने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस भी शराब कारोबारियों एवं तस्करों को किसी भी सूरत में ढील देने के पक्ष में नहीं है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, पुलिस के सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में छापेमारी कर 267 पीस अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कारोबारियों का नाम राजकुमार, संजय राम एवं नंदकिशोर बताया जा रहा है. छापेमारी के दौरान बरामद शराब एवं गिरफ्तार कारोबारियों को पुलिस थाने लेकर पहुंची. थाने पर पहुंचने के पश्चात पुलिस के द्वारा शराब बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कारोबारियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment