एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: समाजसेवी तथा जायसवाल क्लब के गोविंद जायसवाल को क्लब का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. मनोनयन पत्र में जायसवाल क्लब के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल ने कहा है कि, क्लब के मुख्य संरक्षक रविंद्र जायसवाल एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति तथा क्लब के संरक्षक जीसी जायसवाल के निर्देश पर गोविंद जायसवाल को बिहार प्रदेश राज्य कार्यकारिणी का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
उन्होंने कहा कि ऐसे में आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि समाज सेवा के क्षेत्र में जिस प्रकार गोविंद जायसवाल ने अमिट छाप छोड़ी है उसी प्रकार जायसवाल क्लब के सिद्धांतों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने एवं क्लब को मजबूत करने में वह सहायता प्रदान करेंगे.
उधर, गोविंद जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर क्लब के जिलाध्यक्ष आलोक जायसवाल, नगर अध्यक्ष मुन्ना जायसवाल, जिला युवा अध्यक्ष स्वराज जायसवाल, नगर युवा अध्यक्ष भोला जायसवाल, महिला अध्यक्ष किरण जायसवाल, नगर महिला अध्यक्ष शिल्पी जायसवाल, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, लक्ष्मण कुमार, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, कन्हैया कुमार, आदेश कुमार, बबलू कुमार, ममता देवी, रागिनी देवी, मीना देवी समेत कई समाजसेवी तथा प्रबुद्ध जनों ने खुशी व्यक्त की है.
Comments
Post a Comment