दक्षिण टोला में खेत में काम कर रही महिला के साथ नामजद लोगों ने किया मारपीट, 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज..
एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर खेत में काम कर रही एक महिला से मारपीट करने के मामले में डुमरांव थाना में जख्मी महिला के बयान पर 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला के समीप की बताई जा रही है. जहां जख्मी महिला अपने खेतों में काम कर रही थी. इसी दौरान नामजद लोग खेत में पहुंचकर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दिए. महिला से मारपीट को लेकर दो गुटों के बीच में तनातनी का माहौल व्याप्त है. इस मामले में पुलिस के द्वारा अभी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं किया सकी है.
इस संदर्भ में डुमरांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि, सोमवार को दक्षिण टोला निवासी राहुल तिवारी की पत्नी गायत्री देवी अपने खेत में काम कर रही थी. तभी, नामजद लोग पहुंचे और महिला से मारपीट करने लगे मामले में जख्मी महिला के बयान पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की प्रयास की जा रही है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूछताछ करने के पश्चात जेल भेज दिया जाएगा.
Comments
Post a Comment