एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर थाना की पुलिस ने शराब की नशे में झूमते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित चेक पोस्ट से यूपी के रास्ते शराब पीकर आ रहे नालंदा के रहने वाले दो युवकों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. जिनका नाम आनंद राज और सूरज कुमार बताया जा रहा है.
वहीं, दूसरी तरफ नगर थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ले से संजय कुमार नामक एक युवक को शराब की नशे में हंगामा करते हुए पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों शराबियों का मेडिकल जांच कराए जाने के पश्चात मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हो जाने पर पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment