एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि होते जा रही है. बुधवार 29 तारीख को जिला प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 46 से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के नए मामले चंदा(भरियार), डुमराँव के टेढ़ी बाजार, चौगाईं, केसठ, भटौली, मलियां, गोविंदपुर, नावानगर, अदरकपुर (बलुआ), रूपसागर, सिमरी के दूधी पट्टी तथा हलवा पट्टी, सरेंजा, सिकरौल समेत सदर प्रखंड के छोटकी बसौली, अंबेडकर चौक, चीनी मिल, सेंट्रल जेल के समीप तथा चौसा प्रखंड के मुफस्सिल थाना आदि में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है.
उन्होंने बताया कि अब संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 881 हो गए हैं वहीं, 404 मामले अब भी एक्टिव हैं. वहीं, जिले के अंदर 2 लोगों की मौत हो भी गई है. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा आम जनों से लगातार अपील की जा रही है कि बेहद जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले. घर से बाहर निकलते वक्त चेहरे पर मास्क सोशल डिस्टेंसिंग एवं तमाम सुरक्षात्मक उपायों का पूर्ण रूप से अनुपालन करें. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोकथाम हेतु घर से बाहर निकलते वक्त चेहरे पर मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना बेहद कारगर उपाय है. इन उपायों को अपनाकर बहुत हद तक संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.
एमवी कॉलेज में भी पहुंचा संक्रमण:
उधर, चरित्रवन मोहल्ले में स्थित महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इकोनॉमिक्स विभाग के एक प्रोफेसर को भी कोरोना का संक्रमित पाया गया है. जो कि पटना के एनएमसीएच में अपना इलाज करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें जैसे ही संक्रमण का संदेह हुआ उन्होंने पटना में अपनी जांच कराई और पुष्टि होने के बाद वहीं इलाज भी करा रहे हैं.
Comments
Post a Comment