प्रतीकात्मक तस्वीर.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: एक झोपड़ी में आग लगने से हजारों रुपए मूल्य के सामानों के नुकसान होने की सूचना प्राप्त हो रही है. इस घटना में दो भैंस के झुलस जाने की भी जानकारी मिल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सरेंजा गांव के वार्ड संख्या 9 में स्थित महादलित बस्ती में रहने वाले रामप्रवेश राम की मड़ई में हुई है. बुधवार की देर रात्रि में अचानक आग लगने से मड़ई में रखे कपड़े बिस्तर और अनाज सहित अन्य सामानों के जलकर नष्ट हो जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है. वहीं पास में खूंटे पर बंधी 2 भैंस भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई. मध्य रात्रि में हुए इस घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पानी फेंक कर किसी तरह से आग पर काबू पाया. जब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाई गई. तब तक हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट होने के साथ-साथ खूटे पर बंधी 2 भैंस भी आग की चपेट में आकर झुलस गई.
Comments
Post a Comment