एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मारपीट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि, उमेश गिरी एवं अमित गिरी को मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार लोगों के द्वारा अक्सर ही थाना क्षेत्र में मारपीट के घटना को अंजाम दिया जाता है. उमेश गिरी के पुत्र राहुल गिरी के द्वारा ही मारपीट के घटना में साजिश रचा जाता है तथा मारपीट के लिए उकसाया जाता है. जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है.
वहीं,.दूसरी तरफ वाहन चेकिंग चलाए जाने के दौरान शराब की नशे में हंगामा कर रहे दो शराबियों को कोरानसराय थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि, थाना क्षेत्र के खलवा इनार के पास पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान शराब के नशे में झूमते 2 लोग आते हुए दिखाई दिए. जिन्हें रोका गया तो उनके मुंह से शराब की गंध आ रही थी. जिसके पश्चात पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराया गया. मेडिकल जांच के रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हो जाने पर उन्हें जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गए शराबियों का नाम शशि पासवान दिनारा थाना क्षेत्र एवं हरेंद्र पासवान डुमरांव थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
Comments
Post a Comment