एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नावानगर के सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में रविवार की शाम शौच के लिए खेत के तरफ गई युवती से छेड़खानी करने के संदर्भ में युवती के पिता द्वारा थाना में प्राथमिक दर्ज कराया गया है. युवती के पिता के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में बताया गया है कि, उनकी पुत्री शाम को शौच करने खेत के तरफ गई थी. इसी दौरान रोहित कुमार नामक युवक उसका रास्ता रोककर छेड़खानी करने लगा. युवती ने आरोपित से उसका रास्ता छोड़ने के लिए कहा. लेकिन, आरोपित उसका रास्ता नहीं छोड़ रहा था तथा युवती के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी कर रहा था. जिस पर युवती के द्वारा शोर मचाए जाने पर स्थानीय लोग एवं युवती के परिजन मौके पर पहुंचे. तब तक उक्त युवक मौके से फरार हो चुका था. युवती के द्वारा मौके से फरार आरोपित की पहचान बताए जाने पर युवती के पिता सोनवर्षा ओपी थाना पहुंचकर मामले में रोहित कुमार नमक एक युवक के खिलाफ उनकी पुत्री से छेड़खानी का प्राथमिकी दर्ज कराए.
खबर की पुष्टि करते हुए सोनवर्षा ओपी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि, शौच करने गई युवती से छेड़खानी का मामला युवती के पिता के द्वारा दर्ज कराया गया है. जिसमें रोहित कुमार नामक एक युवक को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दंगौली गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया है.
Comments
Post a Comment