एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव में आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के किसी विवाद के कारण आपसी रंजिश में मारपीट एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दी गई है. गोलीबारी के दौरान एक गोली एक पक्ष के विशाल पांडे को लगी है. लेकिन, गोली पैर के निचले हिस्से में लगने के कारण युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिमरी थानाध्यक्ष मो. जुनेद आलम ने बताया कि, सिमरी थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव में सोमवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की गई साथ ही साथ एक पक्ष के द्वारा दहशत फैलाने के नियत से पांच छः राउंड गोली भी चलाई गई है. गोलीबारी के दौरान एक गोली विशाल पांडेय नामक एक युवक को पैर के निचले हिस्से में लगी है. उन्होंने बताया कि पैर के निचले हिस्से में गोली लगने के कारण युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष के विशाल पांडेय एवं दो अन्य लोगों के दूसरे पक्ष के कटोरा दुबे, गुड्डू दुबे एवं जानू दुबे के साथ पूर्व के आपसी रंजिश के कारण मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान ही कटोरा दुबे एवं अन्य के द्वारा विशाल पांडेय एवं उसके साथियों के ऊपर पांच छः राउंड गोलीबारी की गई. जिसमें 1 गोली विशाल पांडेय के पैर के निचले हिस्से में लगी है. घायल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस के द्वारा घायल के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment