एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जमीनी विवाद में औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसौली गांव में दो पक्षों द्वारा एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया है. प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल चार लोगों छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को थाने लाने के पश्चात पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया. थाने में दिए गए आवेदन में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गुरुवार को जमीनी विवाद में गोली चलाने का आरोप लगाया है.
इस संदर्भ में औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुरुवार को बसौली गांव में रहने वाले गांव के ही कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दिया कि रामाश्रय यादव तथा पुनीत दूबे बीच पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी किया गया है. प्राप्त सूचना को आधार मानकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो गोलीबारी की पुष्टि नहीं हुई. लेकिन, दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस को दिए आवेदन में एक दूसरे पर जमीनी विवाद में गोली चलाने का आरोप लगा है. आवेदन प्राप्त होने के पश्चात एक पक्ष के पुनीत दुबे तथा दूसरे पक्ष के करीमन यादव लल्लू यादव तथा ददन यादव को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुनीत दुबे का आचरण पूर्व में भी अपराधिक प्रवृत्ति का रहा है. पुनीत दुबे पर पूर्व में भी हत्या का मामला दर्ज है.
उन्होंने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसौली गांव में पुनीत दुबे ने एक भूखंड खरीदा है. उसी भूखंड को रामाश्रय यादव वगैरह ने बेचने वाले व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात उसकी पत्नी से दोबारा रजिस्ट्री करा लिया है. उसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच में अक्सर तनातनी एवं मारपीट का माहौल बना रहता है. गुरुवार को उसी जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद में गोलीबारी करने का आरोप लगाते हुए दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है.
Comments
Post a Comment