एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव में धान की रोपनी करने गई एक 15 वर्षीय किशोरी की आहर में डूब जाने से मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार शिवजी प्रसाद गोंड की पुत्री पम्मी कुमारी धान की रोपनी करने हेतु खेत में गई थी. खेतों में धान की रोपनी करने के पश्चात वह हाथ पैर धोने के लिए पास में स्थित आहर पर गई. जहां पैर फिसल जाने के कारण वह आहर में गिर गई. आहर में ज्यादा पानी होने की वजह से किशोरी डूबने लगी. इस घटना को देखकर आसपास के खेतों में कार्य कर रहे किसान दौड़ते हुए आए और आहर में डूबी हुई लड़की को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किए. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी. आहार में डूबी 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की सूचना नया भोजपुर ओपी थाना प्रभारी को दी गई.
मौके पर पहुंचे नया भोजपुर ओपी थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए. पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय स्थित पुराना सदर अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि, शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज गया. पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से शोकाकुल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
Comments
Post a Comment