एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले के विभिन्न प्रखंडों में कोरोना संक्रमण अपना पांव पसारता चला जा रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 37 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जो संक्रमित मिले हैं. उनमें अधिकांश किशोर उम्र के हैं. जिले के डुमराव अनुमंडल के नवा नगर में 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, डुमरांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत नगर के विभिन्न जगहों पर 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं. दूसरी तरफ राजपुर प्रखंड में 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि चौसा प्रखंड में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 37 बताई गई है.
जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तमाम लोगों से अपील किया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के साथ ही घर से किसी जरूरी काम से बाहर निकलते वक्त अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क लगाकर ही निकले तथा बार-बार हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करने की आदत अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करें. साथ ही साथ जिला प्रशासन के द्वारा लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि बगैर किसी जरूरी कार्य के सड़कों पर निकलने से परहेज करें. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने में जागरूकता ही अहम भूमिका अदा करेगा. तमाम सुरक्षात्मक उपायों को अपनाकर खुद की सुरक्षा के साथ-साथ अपने समाज एवं परिवार को भी सुरक्षित रखा जा सकता है.
Comments
Post a Comment